Kind Attention:

The postings in this blog are purely my personal views, and have nothing to do any commitment from Government, organization and other persons. The views in general respect all sections of society irrespective of class, race, religion, group, country or region, and are dedicated to pan-humanity. I sincerely apologize if any of my writing has hurt someone's sentiments even in the slightest way. Suggestions and comments are welcome.

Sunday, 25 March 2018

विद्यानग-पथ

विद्यानग-पथ 
----------------

कितना बना वह शिक्षित, इसका पैमाना है क्या 
कुछ उपाधियाँ एकत्रित भी, पर क्या वे पर्याप्त ?

कितना शिक्षा-यत्न, कितना वास्तव में ही समझता  
कितनी फिर स्मृति ही, कितना आचार में ला पाता ? 
कितने अल्प सतही ज्ञान पर, यूँ इतराता है फिरता 
स्वयं को फिर विद्यानग समझता, एक घोर बचपना! 

उसके मन की क्या थाह, चेतना कहाँ तक पहुँचती 
क्या वर्णन-संवाद अन्यों से, निज संग कैसी दोस्ती?
किन विषयों पर गूढ़ संवाद, कहाँ उसे मिलता रस 
कहीं नर क्षीणता-उपहास, बनाता तो न हास्यास्पद?

क्यों रहता नादान व नहीं डूब जाता गहन अध्ययन में 
कुछ विद्या-अर्जन हो तो उचित संवाद भी लगे करने। 
अविद्या को तुम ज्ञान-दीप प्रकाश से किञ्चित हटा  दो 
कालिदास सम मस्तिष्क-कपाट को पूरा ही खोल दो। 

बुद्धि कोष्टक-द्वार अर्ध-बंद, नहीं है उनका पूर्ण प्रयोग 
कितनी उनमें संभावना,  कैसे खुले एक प्रश्न विशाल। 
किनका साथ  चाहिए, जो कुछ उत्प्रेरित कर तो सके 
कौन उत्तम-पथ गमन अथक, आत्म-जागृति करा दे ?

कुछ उल्टा-सुलटा सीख, विद्वता की करता कोशिश 
जब न है अभिज्ञान, तो क्यों नहीं करता मौन-धारण?  
उचित ज्ञान चाहे क्यों न हो अल्प, तथापि है सार्थक   
बुद्धि सागर तो विपुल, पर डुबकी-सामर्थ्य  सीमित। 

 शिक्षित होने की अभिलाषा, रूचि स्वाध्याय में नहीं पर 
कुछ लेखन-चेष्टा भी, पर बिना किसी विषय के प्रारम्भ। 
निरंतरता कुछ दिखती, पर भटकाव भी होता ही बहुत 
कैसे फिर शिक्षित-श्रेणी में, पठन-लेखन दोनों ही अल्प।

कैसे बने शिक्षित, मात्र कुछ विषय-भाषा लेखनी तो नहीं 
बहु-विषय व पुष्कल तथ्य, पर कुछ नर तो अति प्रवीण। 
हर एक तो विश्व लिए,  कितनों को हम जानने में सक्षम  
तथापि प्रयास संभव, यदा-कदा ही यह हूक लगती पर। 

सत्य ही पूर्ण-ज्ञान अति-दुष्कर, फिर किस स्थल हो यत्न
  कौन वे अभिरुचि-विषय, जहाँ हो महद ऊर्जा-विनिवेश।  
कैसे स्व-थाह बढ़ सकती, अन्यों के निकट आने से कुछ 
कैसे हो ज्ञान-वर्धन निज-धारा का, एक विचारणीय प्रश्न। 

देखूँ महामानवों को तो, वे भी न हैं सर्व-विषय पारंगत  
अतः सब मन-भ्रांतियाँ खण्डित, कर लो स्व-गर्व मर्दन। 
अडिग कुछ शैक्ष्य-शैली में, जो जानो औरों में बाँटो वह
होगा फिर सुधार गिर्द, और ज्ञान-मार्ग की बढ़ेगी राह। 

निज चरण-शोधन कर लो, अति-दूरी है सुधार दुर्धर  
जीवन-दुराह पर चलकर, संभावना बढ़ा लो सशक्त। 
विद्या-ग्रहण में निरत-उन्मत्त, यत्न से स्व-निर्मित सुभग 
जीवन माना अति जटिल, समझो कुछ बनाओ सरल। 

सुरूचियों को बढ़ा दे, शिक्षा का पाठ पढ़ा उचित कुछ 
अभी निद्रा-तंद्रा तंग कर रही, सोने को रही बाध्य कर। 
कुछ न सूझे उत्तम तो, फिर कभी चेतना का लेना संग 
निश्चय ही शिक्षित बन जाओगे, पर योग्य बना दे प्रथम। 

पवन कुमार,
२५ मार्च, २०१८ समय १८:२९ सायं 
( मेरी डायरी दि० ९ अगस्त, २०१४ समय ११:१५ बजे म०रा० से )  


No comments:

Post a Comment