Kind Attention:

The postings in this blog are purely my personal views, and have nothing to do any commitment from Government, organization and other persons. The views in general respect all sections of society irrespective of class, race, religion, group, country or region, and are dedicated to pan-humanity. I sincerely apologize if any of my writing has hurt someone's sentiments even in the slightest way. Suggestions and comments are welcome.

Wednesday, 17 March 2021

महेंद्रगढ़ सेवा-काल

महेंद्रगढ़ सेवा-काल 

चलो महेंद्रगढ़ की यादों में खोते, कल तो यहाँ से समेटना है बोरी-बिस्तर 

पर जीवन शाश्वत आज यहाँ से निवास, कल कहीं छोड़ा, अन्य प्रस्थान। 

 

इस स्थल ने कई दबाव दिए, मैंने सहना सीखा, अवरों को ढ़ाढ़स दिया 

विलोम परिस्थिति में साहस धरा, बहादुरी से अपना पक्ष कहना सीखा। 

एक तंत्र को संवेदनशील बनाया, शक्ति को बड़ी शक्ति दिखानी सीखी 

सब ऊँच-नीच जाँच कर निज क्षीणता स्वीकारी, जुटाना सीखी शक्ति। 

 

समय है विराट गुरु, यहाँ शिक्षकों मध्य ही रहा, समझने सीखे मनोविचार 

संभावित ग्राह्य-अपेक्षाओं का निर्वहन, शुद्ध निर्णय लेना निज पक्ष सहित। 

सहज रहना, सब सु-दुर्दिनों में समभाव, कैसे सीमित संसाधनों में गुजारा 

साथी-कर्मी समझाऐं, एक ही रसोई का खाना, अधीनस्थों का ध्यान रखा। 

 

एजेंसियों को समझाया, कई भाँति लोगों से संपर्क, शैली सीखने  की यत्न 

विशेषज्ञों से संपर्क-चर्चा, कार्यों में सोच-रोपण, सुधरवाना वास्तु-डिजाईन। 

 पूर्व अलक्षित परियोजनाओं पर काम, महीनता-विचार संतोषजनक प्रस्तुति 

नव विचार अनुकरण, निज कार्यों पर गर्व, अस्मिता बचाकर चलना अपनी। 

 

आत्म-अवलोकन निकट से, मनन लेखन-वाणी द्वारा सीखा करना व्यक्त

सोच-वर्धन प्रयास, आत्म-मुग्धता त्याग सत्य धरातल पर जमाए चरण। 

विनयी बन सुनना सीखा, आलोचना सही, स्वावलंबन का किया साहस 

यश-अपयश की उलझन से निर्गम, कर्म-श्रम  पर ध्यान स्व-साधन। 

 

नियुक्ति तो योजना-कार्यान्वयन को थी पर उलझ गया, बढ़ें क्लेश-शक

किंतु पार पाया, सु-स्थापन किया, कृत्यों से श्लाघा मिली, पिघली बर्फ। 

व्यवहार-कुशल पुरुष सम उच्च लक्ष्य चीन्हा, निराश हो लिया आसन

हतोत्साहितों को धैर्य दत्त, विनम्र हो वरिष्ठ सुने, कर्कश-मुख हुए मृदुल। 

 

मनन कि अनावश्यक संकटों से रक्षा हो, कई संभावित कष्ट पूर्व ही रुद्ध 

प्रगति कार्य सुधारार्थ टोका-टाकी, स्टाफ संवेदनशील  कि शिथिलित। 

कष्ट आए पूर्वेव उपचार हो, आग बाद जल फेंकने से भी बहुत हित 

संभलो, तुम्हीं जीवन के चालक-संचालक हो, अनुरक्षण दायित्व भी निज। 

 

इंटरनेट मीडिया यहाँ खूब देखा, पर प्रयोग अन्य ज्ञानवर्धनार्थ भी किया 

पर सार्वभौमिक एकचित्त ब्रह्मलीन, सर्वस्व अंतः अनुभूति की कामना। 

कलम-डायरी संगिनी, लिखना सिखाया, संपादन भी, भाषा सुधार हुआ 

एक सकारात्मक सोच ली, संकोच त्याग, मर्यादा ध्यानसीखा साधना। 

 

दिल्ली से यहाँ और फिर दिल्ली आगमन, ट्रेन-कारों द्वारा ही रहा सफ़र

विश्व-विद्यालय हॉस्टल निवास, तीन मकान बदले, होटल की भी शरण। 

जयपुर काल मध्य कई यात्राऐं, कभी दिल्ली फिर महेंद्रगढ़ आदि में ही 

जोधपुर-उदयपुर-जैसलमेर-माउंट आबू-बीकानेर-अलवर आदि भ्रमण। 

 

कई लखनऊ यात्राऐं फिर चंडीगढ़ की, वरिष्ठों का आदेश तो जाना अवश्य 

नागपुर-दमन-अहमदाबाद-वडोदरा की कार्य-यात्राऐं, विश्व-दर्शन अवसर। 

LTC से चेन्नई-कन्याकुमारी-कोच्चि-मुन्नार-कोझिकोड की यात्रा सपरिवार 

UGC-विश्वविद्यालय की गोष्ठियों में भागी, अन्यों की शैली का हुआ ज्ञान। 

 

प्रातः कुर्सी में बैठ नित्य पठन लेखन, अनेक विचार अंतः से बहिर्गमन 

कई डायरी भरी, स्कैन भी, टाइप-शोधन कर कुछ ब्लॉगर पर प्रकाशित। 

प्राचीन काव्यों मेघसंदेश-ऋतुसंहार-कुमारसंभव का रूपांतर यहीं संभव

'महाकवि कालिदास विरचित' नाम से पुस्तक भी छपी, पाठक ले रहें रस।

 

बाणभट्ट की 'कादंबरी' का अनुवाद भी हैब्लॉगर पर है, छपेगी भी पुस्तक

विद्वान रचनाकारों से संपर्क एक परम सौभाग्य, अनुकंपा से हूँ अनुगृहित।  

 

यहीं देह कुछ स्थूल हुआ पर सुधरापदगति बढ़ी, कुछ १२००० नित्य कदम 

७४ किलो वजन था जो घटकर ६८ किलो रह गया, अतः आरोग्य उत्कर्ष। 

कई बार हारा पर हिम्मत से खड़ा हुआ, जीवन से तो सदा रहती शिकायतें 

किंतु निज विभाग का सम्मान बढ़ाया, लोग प्रतिबद्धता नकार सकते। 

 

यहीं  सब तरह का स्टाफ देखा, मनोद्वेग समझे, उनकी देखी प्रतिक्रिया 

कभी प्यार तो रोष-अद्विग्नता भी प्रकट, अमुक पक्ष उनके कोण से देखा। 

पर अशिष्टता की तो अनुमति, टीम सम उचित परिवेश बनाने का यत्न 

सफलता तो तुलनात्मक, मनोयोग-लक्ष्य-ऊर्जा-प्रयास ही सु-आकलन। 

 

प्रिय आत्मा-वासित महेंद्रगढ़ ! दीर्घ छः वर्षकाल तेरा सान्निध्य हुआ  

तुझ प्रशांत से बड़ा कुछ सीखा, चिर-ऋणी हूँगा, तूने बख़्शी कई कृपा। 

मेरे प्रदेश हरियाणा के अंश, यहाँ के निवासी मेरे गृह-सदस्य सम हैं 

तेरी शक्ति पाकर भविष्य भी समुचित निर्वाह कर सकूँ, यही प्रार्थना है। 

 

पवन कुमार,

१७ मार्च, २०२१ समय :२० बजे प्रातः 

(मेरी अंतिम महेंद्रगढ़ डायरी दि० सितंबर, २०२० समय :३१ बजे प्रातः से)  

 

 


37 comments:

  1. Mukund Joshi: Pawan, You have Wonderfully described the one of the unique learning period of journey of your excellentcareer...
    Excellent hindi poetry
    Well done to spare some time for such literary work.

    ReplyDelete
  2. Sir
    Nice to read.
    God bless you 🙏

    ReplyDelete
  3. SA Khan : Very Very good 👍👍

    ReplyDelete
  4. Madan Lal Jain : Sir very nice thoughts.

    ReplyDelete
  5. Ar. Satish Kr. Singla: Beautiful poem discripting your stay & achievements. Goddess Maa bless you always.

    ReplyDelete
  6. Nand Lal Singh : Bahut khoob, ek engineer ka kavi hona bahut hi kam hota hai. Bahut sundar.

    ReplyDelete
    Replies
    1. 🙏🏼 Sir, You all are my partners in this fabulous journey. I am proud to be amongst you exceptionally great human beings. 🙏🏼

      Delete
  7. Bhupender Kumar : सर,
    🙏🏻🌹सुप्रभात 🌹🙏🏻

    अति सुंदर ....
    आपके इस हुनर से मैं लेट परिचित हुआ... अफसोस आपके साथ जयपुर में बिताए समय में पता चलता... तो आपसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता...
    मेरा सौभाग्य है कि आपने इतने समय बाद भी मुझे ...अपने करीब मानते हुए ...अपने से जोङ रखा है।
    बहुत बहुत आभार..
    उम्मीद है आपकी कृपा दृष्टि आगे भी बनी रहेगी
    आदर सहित
    भूपेंद्र कुमार

    ReplyDelete
  8. Nilabh Gupta : _*Sir, Good Morning*_
    👆 _excellent efforts_👍🏻👍🏻🙏🏻

    ReplyDelete
  9. Mukund Joshi : Pawan, You have Wonderfully described the one of the unique learning period of journey of your excellent career...
    Excellent hindi poetry
    Well done to spare some time for such literary work.

    ReplyDelete
  10. Mukund Joshi: It reminds me my Siliguri tenure of about 3 years and another 3 years at Tharad on fencing and road works that are memorably period which enriched my life and learning not just in engineering but also socio-cultural....

    ReplyDelete
  11. Sandeep Sihag : Good morning sir,
    It’s my pleasure to with you in your this journey. Nice write up, keep it up 👍, all the best for future. May god bless you with healthy, wealthy and prosperous and long life ahead.

    ReplyDelete
  12. Suresh K Gupta : 👍👍🙏🙏

    ReplyDelete
  13. Swati Sharma: All your work is so beautiful.

    ReplyDelete
  14. Naval Singh : प्राप्त अवसर का सदुपयोग यदि अच्छाई के लिए हो (व्यक्तिगत या सार्वजनिक) इससे अधिक सराहनीय कार्य नही हो सकता।
    आपके कार्य-कलाप का आदर करता हूं।
    🙏

    ReplyDelete
  15. Sushil Kumar : Great work Sir.

    ReplyDelete
  16. S.S. Chauhan : Great sir👍👍

    ReplyDelete
  17. Rao Naresh : Very beautiful ❤️ sir ji

    ReplyDelete
  18. Tara Dutt Kholia : Even managed nicely sir

    ReplyDelete
  19. Sunil Dutt Sharma: Great Sir Ji. Very well explained the situation in Mahender Garh.

    ReplyDelete
  20. Hira Lal Singh : Simply great... My salute.

    ReplyDelete
  21. Ambika Tripathi: अब मोतिहारी भी बनवा दीजिए

    ReplyDelete
  22. Parmanand Ojha : Wonderfully emotions described.

    ReplyDelete
  23. Shashi Bhushan Shukla : Sir
    Kavyamaya anubhav vyakta karane ke liye bahut hi sadhuvad !

    ReplyDelete
  24. Raj Kumar Kala : नमस्कार सर।आपके महेन्द्र गढ सेवाकाल के अनूभव का रोचक व ग्यान वर्धक शब्दो मे सजीव चित्रण हेतु बधाई व आपकी लेखनी को प्रणाम ।

    ReplyDelete
  25. Chandra Bhushan Upadhyay: wah 👌

    ReplyDelete
  26. Excellent piece of work, as we rarely get emotionally attached to any place of posting other than hometown 🌹🌹🌹
    🌹🌹🌹

    ReplyDelete
  27. Surender Singh, AE: ह्रदय की पारदर्शिता । निज अवलोकन को मजबूर करता यह दर्पण । निश्चित हो कार्य को दिया अंजाम , पता था खड़ा है एक हिमालय रोकने को समय के थपेड़ों को। कृतज्ञ रहेगा यह निज मन।
    मानव रूपी हिमालय की प्रतिबद्धता को नमन।🙏🙏

    ReplyDelete
  28. Pawan Kumar: सुरेंद्र जी, आप सब उन लम्हों के गवाह हैं । मैं धन्यवादी हूँ कि आप लोगों ने हर कोण पर साथ दिया और विभाग की प्रतिष्ठा दिलायी। कोई भी बड़ा कार्य सहयोग से ही संभव है । सादर .....

    ReplyDelete
  29. Pradeep Kumar Awasthi : Wonderful experience with you in CUHPD Mahendragarh 👍🙏

    ReplyDelete
  30. Ashok Kumar Modi, CE : Wounderful memories of CUH where we were associated with you

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir, Your blessings were always with me. Regards.

      Delete
  31. Kashyap Dubey, Professor, JNU : Excellent compilation of time spent

    ReplyDelete