Kind Attention:

The postings in this blog are purely my personal views, and have nothing to do any commitment from Government, organization and other persons. The views in general respect all sections of society irrespective of class, race, religion, group, country or region, and are dedicated to pan-humanity. I sincerely apologize if any of my writing has hurt someone's sentiments even in the slightest way. Suggestions and comments are welcome.

Sunday, 23 December 2018

यक्ष-प्रश्न उत्तर

यक्ष-प्रश्न उत्तर
 ------------------


मानव की क्या बुद्धिमता, समर्पित हो  प्रदत्त कार्यों में ही रहे व्यस्त
बस स्वामी-आदेश, कर्म अधिकार, अधिक अग्रिम-चेष्टा मत कर। 

जो काम दिए जाते निर्वाहार्थ, क्या वे ही हमारी व्यक्तित्व-पराकाष्टा  
क्या प्रदत्त भृत्ति से न अग्र चरण, या निकट गुत्थियों में ही  उलझा?  
निश्चित परिवेश में ही व्यय, रज-कण में विश्व-दर्शन की न सुबुद्धि   
फिर क्या हो मानव की बृहत-गुण, सर्व सीमाओं से बाहर मुक्ति। 

इतना तो मानना ही पड़ेगा कि जिंदगी कठिन, कुछ तो बड़े कष्ट में 
माना कई जीवन सुखी भी, पर अनेक निर्धनता-डायन के पाश में। 
वंचितों की प्राण-शक्ति कमाने में खपती, निर्मल-विचारार्थ न समय  
फिर कैसे व्यक्तित्व निखरेगा, जब सब पहलूओं पर होगा ध्यान न। 

क्यूँ मानव सिकुड़ा मात्र कर्म ही, हाँ जीवनार्थ कुछ श्रम आवश्यक  
यह पूर्ण-कर्त्तव्यों का मात्र अंश हो, अन्य पहलू निखार भी वाँछित।  
हर पुष्प को पूर्ण-विकसन का हक, प्रत्यक्ष में अधखिला ही रह गया 
संपूर्ण व्यक्तित्व निखरण अधिकार, प्रश्न कितने बढ़ पाते उस दिशा। 

प्रश्न कदाचित क्या मात्र भृत्ति-कर्त्तव्यों से भी ऊपर उबरते या चाहिए 
क्या यक्ष-प्रश्नों का हल न अन्वेषण,  या प्रश्न करना सीखना न चाहिए। 
क्या यथा-संभव आंदोलन न शुरू चाहिए, जहाँ संकोच से बाहर सब 
क्यों कोने में दुबका रखा, कुछ धरातल दो प्रत्येक हो लें प्रगति-पथ। 

सभी को पता अनेक व्याधियाँ जग में, लेकिन स्वार्थ में रखते बंद नेत्र
कभी वे न जान जाऐं निज मानवेतर अधिकार, व हिस्सा माँगने लगे। 
लोगों को अंध-मूर्ख रहने दो, आँखें  खुलेंगी  तो अपना पक्ष देख लेंगे 
वसुधैव-कुटुम्बकम सिद्धांत सत्य-पारित हो, एक वृहद सोच उभरे। 

प्रश्न हैं नस्ल-जातिवाद, क्षेत्रवाद, विधर्म,  चरमपंथी राष्ट्रवाद व अन्य 
सभी किसी भाँति पीड़ित, तथापि खुले  मन से त्याग का प्रयास न।  
एक तुलनात्मक स्थिति निश्चित मानव-जाति में, हत्प्रद सा लेता मान 
दुहाई धर्म-ग्रंथों के ऋषि-कथन की अतः सत्य, अवमानना न प्रश्न। 

हम चुलबुली ग़ज़ल लिखते, शेरो-शायरी, किसी की प्रशंसा श्रुतिवाद  
प्रकृति पर्वत-नदी-झरनों के सौंदर्य में व्यस्त, भुलाते मूल मानव-प्रश्न। 
माना ज्ञात पर प्राथमिकता नहीं, मृदु-क्षीण चिंतन में ही समय यापन 
अल्प ही संवाद, पाप कृत्य  चुपचाप सहो, फिर  तुम कुछ सुरक्षित। 

जब कोई अन्य वैसा करता जैसा हम खुद करते, तो कु-उपाधि दान 
पर जब वैसा या जघन्यतर स्वयं करें, मात्र दोहरा चरित्र ही भासित। 
क्यूँ मानव-अधिकारों प्रति  उदासीन, स्वयं पर पड़े तो बिलबिलाना 
अनिज पर कोई क्रूरता, समस्त शक्ति व्यवस्था कोसने में देते लगा। 

असम-सामाजिक व्यवस्था की प्रवृत्ति तो निश्चित ही अनुचित व हेय
और भी हास्यास्पद, जब  भेदभाव मिटाने हेतु न  की बड़ा प्रयास। 
प्रावधानों चलते कुछ जीवन सुध रहे, अधिक गति तो पर अदर्शित 
मन-विचार, प्रत्यक्ष व्यवहार में न सुधार, जटिलता पाल रखी व्यर्थ। 

एक समरसता परस्पर-आदर संग चाहिए, एक कुटुंब मानवता सर्व
भेद भुला कंठग्रह हेतु संकल्पित, दूरी हेतु पुरातन का न लें आश्रय। 
संप्रदाय-प्रमुख ही यदि विभेद-विचार बढ़ाऐं, प्रजा और अधिक मूर्ख 
अद्यतन स्वयं को उच्च-निम्न माना, प्रगति हेतु वाँछित दृष्टिकोण-नव। 

पर क्या करते मूल-विषयों से भटका कर, बस बातें इधर-उधर की 
जो कुछ अच्छा-बुरा घटित, सह लो, प्रतिक्रिया न, आगे सब भला ही। 
'जिसकी लाठी उसकी भैंस', सदियों से जन ढ़ोते अव्यवस्था-अत्याचार 
मूर्ख अधिकार-अज्ञानी, दमित होने से हटा दिया स्वतंत्र चिंतन-विचार। 

पर क्या कर्त्तव्य पढ़ा-लिखा होने से, कुछ मद्धम-स्तर का भी चिंतन  
पर सर्वार्थ परस्पर-समझ, समता-विचार जनमानस में प्रयास रोपण।
कुछ का प्रयास भी, जनचेतन पर सकारात्मक डालो प्रकाश - मनन
कुछ लाभान्वित शामिल होंगे मुहिम में, आमूल-परिवर्तन सुलभ न। 

अपने को अधिक कर्त्तव्यमुखी बनाओ, पहचान भी तो न भीत होवों 
सुरुचिपूर्ण बनो, बिना किसी को अप्रसन्न किए अपनी बात कह दो।


पवन कुमार,
२२ दिसंबर, २०१८ समय १२:०० मध्य-रात्रि 
(मेरी डायरी ०७ अप्रैल, २०१७ समय ०८:५६ प्रातः से)       

No comments:

Post a Comment