वह अद्भुत मन-नृप, खुली
आँखों से विश्व-भ्रमण है करता
एक स्थल नयापन कम, पर
घुमक्कड़ी ताज़ा रखती सदा॥
एक स्थान रहते-२ ही, हम
वातावरण से सामंजस्य बनाते
प्रकृति से एक-रूप होते,
अपने लिए कुछ स्थान बनाते।
सबसे जुड़ा तो तब भी न संभव,
तथापि तो लगता निजत्व
अपनी छोटी सी दुनिया को ही,
समस्त जग बैठते समझ॥
पर यायावरी घुमक्कड़ हेतु तो,
सकल विश्व अपना क्षेत्र है
वे निकल पड़ते मन में साहस
लिए, नवीन-संसर्ग करते।
उनका दृष्टिकोण सर्व-व्यापी,
एवं मानवता-समर्पित होता
नए लोग-वातावरण से सम्पर्क,
वृहदता को बढ़ावा देता॥
स्व तो अत्यल्प, ज्ञात होता
जब गोता महासमुद्र में लगाते
आँखें विस्मृत हो जाती और
नव-अनुभव रोमांच हैं बढ़ाते।
विचित्र नजारें मन आन्दोलित
करते, व स्मृति प्रखर होती
सबसे जुड़ने की चाह, और अधिक
स्फूर्तिवान है बनाती॥
दर्शन-सामर्थ्य सर्व
ब्रह्मांड को, एवं प्रक्रिया समझना इसकी
सकलता में निज भागीदारी भी,
पूर्ण विश्व-नागरिक बनाती।
कण-कण में विद्यमान अनंतता
के, और उसे अनुभव करते
जीवन सभी का उनका ही है, इसी
से सन्तुष्टि मिलती उन्हें॥
मेल-जोल अन्य सहचरों से,
जीवन-यात्रा सुगम है बनाता
एक-दूसरे से सहयोग, प्रेम
रिश्तों में और मधुरता लाता।
वे बनते एक-दूजे के पूरक,
क्योंकि अति-कठिन है यात्रा
हिल-मिल जाते जल्द
नव-प्रकृति में, सब एकसार लगता॥
जीवन भी अद्भुत यात्रा, अनेक
रहस्यों से अवगत कराता
आकाश-पाताल-धरा सब ही तो, इस
यात्रा का क्षेत्र होता।
ज्ञानेन्द्रियाँ सहायक
इसमें, प्रबलेच्छा-निडरता अग्र बढ़ाती
विविधताऐं विस्तृत हर स्थल
पर, प्रगति-सहायता करती॥
अल्प-जीवन पर जिजीवाषा
अति-तीक्ष्ण, विश्राम न लेने देती
आंदोलित करा मन-प्राण,
संपूर्णता निकट का प्रयत्न करती।
दिन-रैन नव विषयों का
अध्ययन, नर-विस्तार से है अनुभूति
निज क्षेत्र कैसे बढ़े
बौद्धिकता में, यही समस्त मंत्रणा होती॥
सभ्यता एक तुलनात्मक स्थिति,
और निस्सन्देह मात्राऐं भिन्न
पर मानव मन तो अमूमन,
सर्वत्र एक सा ही हुआ विकसित।
कुछ रखते खुले नेत्र-बुद्धि,
करने को प्रकृति के मनन-बखान
माना सब सच न भी होता, तो भी
अपने से करते हैं प्रयास॥
बहुत गहरा रिश्ता है सबका,
आओ कुछ और सुहृद बनाऐं
नव लोग, साहित्य-क्षेत्र,
कला-संस्कृति से हम संपर्क बनाऐं।
आओ बाँटें आपसी अनुभव, एवं
परस्पर का जीवन महकाऐं
निज से समर्थतरों का सम्मान,
दुर्बल-मदद को अग्र आऐं॥
बनो विशाल मन-स्वामी, रखो सब
कृपणता-अधमता दूर
होवों निर्मल मनों के संगी,
और कुछ दुष्टता तो करो न्यून।
बहुत जवाबदेही जगत में, आए
हो हेतु किसी उद्देश्य-परम
निकल
पड़ो मंज़िल की खोज़ में, ढूँढ़ने परिष्कार-उपकरण॥
राहुल सांकृत्यायन का
'घुमक्कड़-शास्त्र', आजकल पढ़ रहा
मानवता-प्रेमी यह महानर, सदा
अग्रसरण प्रोत्साहन करता।
मैं भी खोजी बनूँ कुछ योग्य,
अन्य नहीं तो अपनी ही नज़र में
तोड़ दूँ वे समस्त
जटिलता-बंधन, जो कहीं भी जकड़े रखे हैं।
No comments:
Post a Comment